चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

राजश्री योजना और जेएसएसवाॅय के पेंडिंग प्रकरणों का शीघ्र होगा निस्तरण – सीएमएचओ

 

झुंझुनूं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुभाष खोलिया ने विभाग की ओर से जननी शिशु योजना तथा मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लार्भाथियों को शीघ्र लाभान्वित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने मुख्यमंत्री राजश्री योजना व जेएसवाई योजना की पेंडेंसी को तीन दिन में दूर कर पात्र महिलाओं को शीघ्र लाभान्वित करने के निर्देश है। उन्होंने कम्प्यूटर ऑपरेर्टस को भुगतान करने में आ रही समस्याओं का समाधान करते हुए बताया कि जेएसएसवाॅय का लाभ किसी भी हालत में नहीं रोका जाना चाहिए।
उन्होंने चिकित्सा संस्थानों में होने वाले प्रसव की जानकारी पीसीटीएस साॅफ्टवेयर में दर्ज कराने के साथ यदि किसी प्रसूता के बैंक खाते की जानकारी के अभाव भी प्रसव विवरण साॅफ्टवेयर में दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि द्वितीय किश्त के भुगतान के लिए बालिका के जीवित होने का प्रमाण पत्र, पूर्ण टीकाकरण तथा महिला का भामाशाह कार्ड नंबर होना अनिवार्य है। बालिका के जीवित होने का प्रमाण पत्र एएनएम द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने सभी एएनएम को टीकाकरण संबंधी डेटा साॅफ्टवेयर में दर्ज कराने के निर्देश दिए देते हुए कप्यूटर ऑपरेर्टस को राजश्री योजना की पेंडेंसी तीन दिन में शत प्रतिशत खत्म करने के निर्देश दिए है। सीएमएचओ ने अभिभावकों से अपील की है कि जिनको राजश्री की पहली किश्त मिल चुकी है वो दूसरी क़िस्त के लिये अपने क्षेत्र की एएनएम और स्वास्थ्य केंद से तुरन्त मिलकर दूसरी किश्त भी प्राप्त करें।
डॉ. खोलिया ने बताया कि निदेशालय के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत बेटी जन्म पर पचास हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि विभिन्न किस्तों में माँ के खाते में में ट्रांसफर की जाती हैं यदि दुर्भाग्य से किसी कारणों से प्रसव के बाद माता की मृत्यु हो जाती है तो यह राशि बालिका के अन्य नजदीकी परिजन को मिल सकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button