झुंझुनू, अति. जिला कलेक्टर मुन्नीराम बागडिया ने राज्य में अंधड,तूफान की स्थिति में आम नागरिकों से हादसे से बचने की सलाह देते हुए कहा है कि वे अंधड,तूफान के दौरान पूरी सावधानी बरतें। उन्होंंने कहा कि रेडियो, टेलीविजन, मोबाइल तथा अन्य संचार माध्यमों से आंधी,तूफान की पूरी जानकारी प्राप्त करके अपने परिवार के साथ-साथ समुदाय के लोगों को भी संभावित खतराें के प्रति जागरूक करें तथा अपने आसपास के शरणस्थलों व वहां तक पहुंचने के मार्ग की जानकारी रखें।
बागडिया ने बताया कि मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार आगामी आने वाले समय में तेज अंधड,तूफान अथवा मामूली बारिश आने संभावना है। उन्होंने कहा कि अंधड,तूफान की संभावनाओं को देखते हुए आपातकालीन सामग्री यथा आवश्यक खाद्य पदार्थ, दवाई, टॉर्च, बैटरी आदि अपने पास रखें तथा पर्याप्त अनाज व पानी सुरक्षित स्थानों में संग्रहित रखें।
उन्होंने बताया कि मौसम साफ होने तथा अधिकारिक सूचना मिलने पर ही घर से बाहर निकले। घर लौटने के लिये बताये गये मार्ग का ही प्रयोग करें। घर पहुंचने की जल्दी न करें। टूटी विद्युत लाइनों, क्षतिग्रस्त सड़कों, टूटे वृक्षों से सावधान रहें। उन्होंने बताया कि आंधी,तूफान व बिजली गर्जन से पूर्व घर के सभी बिजली उपकरणों को विद्युत सम्पर्क से तत्काल हटा दें ताकि आपदा के दौरान करंट से उपकरणों को क्षति न पहुंचे।
अति. जिला कलक्टर ने बताया कि अंधड,तूफान के दौरान बिजली के उपकरणाें अथवा तार के दूर रहे। कंकरीट के फर्श पर न लेटे, न ही कंकरीट की दीवाराें का सहारा लें। बिजली गिरने के दौरान इनमें करंट का प्रवाह हो सकता है। निरंतर उपलब्ध संचार माध्यमाें से मौसम की जानकारी व अन्य दिशा निर्देश प्राप्त करते रहें। उन्होंने कहा कि बिजली के टूटे खंभाें व तारों से दूर रहे व इसकी जानकारी नजदीकी बिजली कार्यालय अथवा पुलिस चौकी को दें।
बाहर रहने के दौरान बडे व लम्बे पेडाें के नजदीक या उनके नीचे न जायें। समूह में न रहें। नजदीकी आवश्यक सेवाआें यथा अग्नि शमन, एम्बूलेंस, पुलिस, आपदा प्रबन्धन इत्यादि के टेलिफोन नम्बर की जानकारी रखें।