झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं के लाम्बा कोचिंग कॉलेज में शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती मनाई

स्थानीय लाम्बा कोचिंग कॉलेज परिसर में शहीद ए आजम भगत सिंह की 111वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी लियाकत अली खान थे तथा अध्यक्षता शिक्षाविद् टेकचंद शर्मा ने की। आरम्भ में भगत सिंह के चित्र पर लियाकत अली खां, टेकचंद शर्मा, निदेशक शुभकरण लाम्बा, प्रो.चंद्रप्रकाश शास्त्री, महावीर चारण, प्रो.रतनलाल पायल, प्रो.मनोज स्वामी, रमेश सैनी सहित अभ्यार्थियों ने श्रृद्धा सुमन अर्पित किये। मुख्य अतिथि खान ने भगत सिंह के सपनो का भारत बनाने के लिये भगत सिंह के पर अपनी स्वरचित कविता प्रस्तुत की तथा विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे भगत सिंह के सपनो को साकार करने के लिये अपना योगदान दे। टेकचंद शर्मा ने कहा कि जिस तरह भगत सिंह ने राष्ट्र के प्रति जुनून पाला था उसी तरह हमे भी अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिये जुनून पैदा करके जीवन में सफलता प्राप्त करनी चाहिये। निदेशक शुभकरण लाम्बा ने कहा कि सरदार भगत सिंह भारत देश में राष्ट्रीयता की भावना पैदा करने वाले प्रथम व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि सरदार भगत सिंह के अनुपम बलिदान में जनता में राजनैतिक चेतना पैदा हुई तथा एक तरफ भारतीयों में राष्ट्र के प्रति प्रेम पैदा किया तो दूसरी तरफ अंग्रेजों के मन में भय पैदा कर अंग्रेजों को भारत छोडऩे के लिये बाध्य कर दिया। संचालन महावीर चारण ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button