25 लाख हुए स्वीकृृत
चूरू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भंवर लाल मेघवाल ने कहा है कि नोखा-सीकर स्टेट हाईवे नंबर 20 पर छापर-देवाणी मार्ग को पुनः शुरू किए जाने से लाखों यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। वे रविवार को छापर-देवाणी सड़क मरम्मत कार्य के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सड़क मार्ग को राज्य सरकार से डिनोटिफाई कराने के लिए उल्लेखनीय प्रयास करने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मेघवाल का नागरिक अभिनंदन किया गया। मेघवाल ने बताया कि योजना के तहत नवीनीकरण कार्य के पहले चरण में क्षतिग्रस्त सड़क की करीब 25 लाख की लागत से मरम्मत होगी। तत्पश्चात करीब नौ करोड़ की लागत से अभयारण्य के मध्य से गुजरने वाले सड़क मार्ग पर ओवरब्रिज का निर्माण होगा, जिसके प्रस्ताव सरकार को भिजवा दिये गये हैं। पूर्व देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवां ने कहा कि काबिना मंत्री मेघवाल ने विकासोन्मुखी सोच से छापरवासियों को अभूतपूर्व सौगात प्रदान की है। कार्यक्रम को पूर्व जिला प्रमुख भंवरलाल पुजारी, सरपंच सविता राठी, भानू कुमार नाहटा, रेखाराम गोदारा, कन्हैयालाल मेघवाल, श्याम सुन्दर पारीक, रामजीलाल पेड़ीवाल ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान कस्बे की ओर से व्यापार मण्डल अध्यक्ष अमित मोदी, नानगराम तापड़िया, शिवनारायण चाण्डक, रूपचंद दुधोड़िया, चैनरूप दायमा, फूलवती घोटड़, प्रेम नाहटा, जयप्रकाश सोनी, रामकरण जाट, मदनलाल सोनी, राकेश मण्डा, विजय प्रकाश पारीक, हाजी रजाक खिची ने अभिनन्दन पत्र प्रदान मंत्री मेघवाल का अभिनन्दन किया। संचालन अणुव्रत जीवन विज्ञान अकादमी अध्यक्ष प्रदीप सुराणा ने किया।