ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

रामजी के प्राक्टय महोत्सव में उमड़ा आस्था का सैलाब

सीकर में

श्री बैजनाथ सोभासरिया ट्रस्ट द्वारा आयोजित दो दिवसीय जन्मोत्सव समारोह का समापन आज शनिवार को भगवान श्री राम के प्राक्टय महोत्सव के साथ धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। शहर के सोभासरिया विश्राम भवन में अवस्थित श्री राम मंदिर में आयोजित समारोह में जिला कलक्टर सीआर मीणा ने मंदिर में अद्भुत श्रृंगारित राम दरबार की मनोरम झांकी के दर्शन कर महाआरती आरती कर प्राक्टय महोत्सव का शुभारंभ किया। इससे पूर्व मंदिर प्रांगण में सूरत के भजन गायकों ने मधुर भजनों की अमृत गंगा प्रवाहित कर श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सरोबार कर दिया। सुबह 9 बजे भजनों की प्रस्तुतियां शुरू की गई जो महाआरती के पूर्व तक अनवरत चली। भजन कीर्तन के साथ साथ विद्धान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से प्रभु श्री राम का अभिषेक आदि किया। मंदिर परिसर में आयोजकों की और से सभी श्रद्धालुओं को बधाईयां के केरीबेग व प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर में प्रवेश करने पर प्रत्येक महिला पुरूष का तिलकार्चन व बैज लगाकर आयोजकों ने स्वागत सत्कार किया। पंचामृत व पंजीरी का प्रसाद पृथक रूप से सभी आगंतुकों को भेंट किया गया। इस समारोह में स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा काफी तादात में प्रवासी राजस्थानी श्रद्धालु भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button