ताजा खबरधर्म कर्मनीमकाथाना

शाकंभरी माता की 19 किलोमीटर पैदल ढाई किलोमीटर लंबी चुनरी यात्रा कल

प्राकट्य महोत्सव पर विदेशो से भी पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

सकराय धाम मां शाकंभरी की ढ़ाई किलोमीटर लंबी चुनरी पैदल यात्रा में श्रद्धालुओं का उमड़ेगा जन सैलाब

देश विदेशों से पहुंचे भक्तगणों ने माता की चुनरी को पिरोया दो रॉल में

उदयपुरवाटी. माता शाकंभरी के दरबार में गुरुवार प्रात: 10ः15 बजे विशाल ढ़ाई किलोमीटर लंबी चुनरी यात्रा गाजे बाजे के साथ हजारों श्रद्धालु माता की चुनरी को अपने हाथों में लेकर रवाना होगें। चुनरी यात्रा को लेकर भक्तगण लगभग 2 महीने से भी अधिक समय से तैयारियों में लगे हुए थे। मैया की चुनरी यात्रा को लेकर राजस्थान के अलावा भारत के अन्य राज्यों सहित विदेशों में भी शाकंभरी माता की चुनरी में महिलाओं ने भजन कीर्तन करते हुए बूटियां लगाकर अपने भावों को पिरोने का काम किया था। माता की चुनरी यात्रा से पूर्व संध्या बुधवार को कस्बे के गणपति मैरिज गार्डन में भजन, कीर्तन एवं मंगल पाठ का आयोजन हुआ। मंगल पाठ के साथ में माता की चुनरियों के रॉल तैयार किया गया। शाकंभरी माता के प्राकट्य दिवस पर दूर-दराज से आए भक्तों ने माता की जोत जगाकर भजन कीर्तन किया। शाकंभरी कुटुंब परिवार के सदस्य मूलचंद सैनी ने बताया कि गुरुवार को प्रात: 10ः15 बजे झुंझुनूं रोड़ पर स्तिथ गणपति मैरिज गार्डन से माता की ढ़ाई किलोमीटर लम्बी चुनरी यात्रा गाजे बाजे के साथ रवाना होकर सांय महा आरती के समय शाकंभरी मंदिर परिसर में विराजमान मां ब्राह्मणी एवं रुद्राणी को अर्पित की जाएगी। इसके पश्चात सभी श्रद्धालु माता के भंडारे में तैयार प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी ग्रहण करेंगे। चुनरी यात्रा में नगाड़े, घोड़ी, रथ, डीजे आदि मुख्य आकर्षण के केंद्र होंगे।

इस दौरान पालिका पार्षद शिवदयाल स्वामी, पवन शाह, पवन कुमावत, विकास योगी, मध्य प्रदेश सुशील अग्रवाल, कोलकाता से सुभाष अग्रवाल, शंभू अग्रवाल, कुसुम बागला, सुनीता अग्रवाल, नीमच से श्यायलाल बिंदल, कानपुर से सुरेन्द्र अग्रवाल, रायबरेली से महेंद्र अग्रवाल, ग्वालियर से सुशील गुप्ता, महाराष्ट्र से अनील अग्रवाल, अमरावती से विजय खंडेलवाल, शिलगुड़ी से ललित अग्रवाल, कौशल्या शर्मा, अलवर से दीपिका शर्मा, हैदराबाद से अभिलाष अग्रवाल, शुशीला अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल, मध्य प्रदेश मोनू राठौड़ सहित देश-विदेश से आए हुए श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button