ताजा खबरसीकर

राशन नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने जताया विरोध

ग्रामीणों का आरोप- राशन डीलर अपने चहेतों को ही बांट रहा है राशन

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] फुटाला ग्राम पंचायत के खुर्रमपुरा गांव के कई वार्डों में राशन का गेहूं वितरित नहीं करने पर ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए राशन की दुकान के सामने इकट्ठा होकर विरोध जताया। ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर ट्रैक्टर-ट्रॉली के द्वारा अपने चहेते लोगों के घरों तक जा कर राशन बांट रहा है तथा अन्य लोगों को गेहूं पूरा हो जाने का बहाना बनाकर राशन नहीं दे रहा है। राशन डीलर की मनमानी व गड़बड़ी से नाराज ग्रामीणों ने आज गुरुवार को राशन की दुकान के सामने खड़े होकर विरोध जताया। कैलाश चननिया ने बताया कि वार्ड नंबर 4 व 5 में राशन डीलर की मनमानी के कारण कई बीपीएल परिवार भी राशन से वंचित रह गए हैं । जिनमें पतासी देवी यादव, सोनी देवी, सीता देवी, रुकमा देवी, प्रेम सैनी, संतोष लोहार, बिदामी लोहार सहित 30 से अधिक परिवार हैं जो बीपीएल धारक है फिर भी उन्हें राशन का गेहूं नहीं मिला हैं। लॉकडाउन के कारण काम नहीं मिलने से संतोष देवी व बिदामी देवी लुहार के पास राशन सामग्री समाप्त हो गई हैं और बीपीएल में होने के बावजूद भी राशन का गेहूं नहीं मिला तो भामाशाह श्यामलाल करीरा ने 10 किलो आटा देकर मदद की ।
इनका कहना है – ओमप्रकाश यादव, व्यवस्थापक फुटाला ग्राम सेवा सहकारी समिति – फुटाला जीएसएस मशीन नंबर 30743 में अतिरिक्त आवंटन 2500 किलो कम आया है अप्रैल-2020 का अतिरिक्त आवंटन 8888 किलो आया था जिसमें से 8885 किलो का वितरण कर दिया गया हैं । मशीन में शेष स्टॉक 3 किलो है। अप्रैल माह का आवंटन पूर्व में हो रहे आवंटन से कम मात्रा में मिलने से वितरण में समस्या खड़ी हो गई है। बकाया आवंटन की पूर्ति करवाने के लिए रसद विभाग को शिकायत भेज दी है ।
प्रवर्तक निरीक्षक,सुनीता शर्मा श्रीमाधोपुर – डीलरों को पूरा कोटा नहीं मिला है। उच्च अधिकारियों को डीलरों की समस्या के बारे में जानकारी दी गई है। सरपंच ने भी कम आवंटन मिलने की शिकायत दी हैं। जिन लोगों को गेहूं नहीं मिला है उन्हें 1 मई से एडिशन व रेगुलर दोनों आवंटन कर दिए जाएंगे साथ में दाल भी दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button