ताजा खबरसीकर

स्वास्थ्य विभाग की टीम नें घर-घर जाकर किया सर्वे

55 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा वितरित की

रानोली,[राजेश कुमावत] कोराना महामारी के विरूद्ध जंग में स्वास्थ्य विभाग व आयुर्वेद विभाग की टीम ने आज गुरुवार को विभिन्न गांवो में घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं और लोगों को इस महामारी से बचाव व सुरक्षा के लिए जागरूक कर रहें है। रानोली चिकित्सा प्रभारी डॉ. कमलेश बेनीवाल ने बताया मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेंस में निद्रेश दिए गए गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को घर-घर जाकर दवाइयां दी जाए जिसकी पालना करते हुए डॉ कमलेश बेनीवाल की अध्यक्षता में रानोली के अधीन हरनाथ सिंह की ढाणी में मोबाइल मेडिकल ओपीडी यूनिट का संचालन किया गया कैंप में कुल 55 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उनको दवा वितरित की गई। उनमें से तीन मरीज उच्च रक्तचाप,दो मरीज शुगर व एक गर्भवती महिला सहित अन्य हल्की खांसी जुकाम के मरीजों को दवा वितरित की गई। साथ ही कोरोना महामारी की स्क्रीनिंग भी की गई तथा इसके साथ ही सभी लोगों को इस महामारी से बचाव के बारे में भी समझाया गया। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ कमलेश बेनीवाल, डॉ.रमेश यादव,राजीव शर्मा, डॉक्टर गोंविद राम एमपीडब्ल्यू सहित आंगनबाड़ी आशा सहयोगिनी एंव सहायका उपस्थित रहीं। वहीं चिकित्सा प्रभारी ने आमजन से अपील की सरकार का जो फैसला है इससे मरीजों को भी घर बैठे ही उपचार मिल जाएगा। इससे आमजन को भी अनावश्यक रुप से घर से बाहर नहीं निकलना पड़ेगा जिससे कोरोना महामारी का खतरा भी कम रहेगा।

Related Articles

Back to top button