ताजा खबरसीकर

शौर्य पदक धारकों को राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में निः शुल्क यात्रा की मिलेगी सुविधा

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीकर कमाण्डर हीर सिंह ने बताया

सीकर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीकर कमाण्डर हीर सिंह ने बताया कि जिन सैनिकों को सेवा के दौरान सेना में परमवीर चक्र, अशोक, सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल, महावीर चक्र, कीर्ति चक्र, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, वीर चक्र, शौर्य चक्र, युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल फोर गैलेन्ट्री, नौसेना मेडल फोर गैलेन्ट्री, फोर व वायुसेना मेडल फोर गैलेन्ट्री से अलंकृत किया गया हैं उनकों राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में निः शुल्क यात्रा के लिए बस पास सुविधा दी गई है। उन्होंने बताया कि ऎसे सशस्त्र सैनाओं व अर्ध सैनिक बलों के शौर्य पदक धारक सैनिक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सीकर में अपना गजट नोटिफिकेशन, डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, दो फोटों एवं सेवा के दौरान सेवारत है वो सैनिक अपना गजट नोटिफिकेशन, दो फोटों व संबंधित अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र व उपलब्ध दस्तावेजों के साथ इस कार्यालय में जमा करावें ताकि उनका निः शुल्क बस पास बनवाया जा सके।

Related Articles

Back to top button