सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि बुधवार को प्रातः 6.30 बजे से रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन शहीद कर्नल जेपी जानू राउमा विद्यालय से शहीद स्मारक तक किया जाएगा। दौड़ में राजकीय व निजी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थी, पूर्व सैनिक, राजकीय अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस, एनसीसी, स्काउट- गाईड कैडेट व आमजन शामिल होंगे। इसी दिन पूरे जिले में विभिन्न संस्थानों में प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय एकता की शपथ ली जाएगी। शाम 5 बजे शहीद कर्नल जेपी जानू राउमा विद्यालय से शहीद स्मारक तक मार्च पास्ट व बैण्ड वादन का आयोजन किया जाएगा, इसमें राजकीय व निजी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थी, पूर्व सैनिक, पुलिस, एनसीसी, स्काउट गाईड कैडेट आदि शामिल होंगे। रात्रि 7.30 बजे महिला अधिकारिता विभाग की ओर से शहीद पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में देशभक्ति गीतों का आयोजन किया जाएगा।