ताजा खबरसीकर

सीकर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की जयंती पर जिलेभर में हुए कार्यक्रम

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर स्थित सूचना केंद्र में इस अवसर पर समाज कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत रामधुन का आयोजन किया गया, जिसमें जिला प्रमुख अपर्णा रोलन, जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल, स्काउट गाईड, सहित अधिकारियों व विद्यार्थियों ने शिरकत की। इस अवसर पर सभी ने ‘रघपुति राघव राजा राम’ सहित विभिन्न भजनों का सामूहिक पाठ किया। जिला कलेक्टर, जिला प्रमुख सहित अधिकारी-कार्मिकों ने गांधी जी व शास्त्रीजी के चित्र के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित किए। स्काउट्स ने गांधीजी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए…’, कबीर भजन ‘निद्रा बेच दूं कोई ले तो…, भजाें राम नाम सुखदाई……… हर देश में तू हर वेश में तू“ प्रस्तुत किए। जिला कलेक्टर ठकराल ने इस अवसर पर उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधीजी ने सत्य, अंहिसा, सेवा, जीवन दर्शन का जो हमें पाठ पढ़ाया गया वो आज भी जीवन में प्रासंगिक है। वर्तमान युग में गांधी और शास्त्रीजी के विचार और उनका जीवन दर्शन पहले से भी अधिक प्रासंगिक होते जा रहे है।इस अवसर पर जिला प्रमुख एवं जिला कलेक्टर ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश राहड़, एपीआरओ पूरणमल ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक मंजुल लोहानी, एस.बी.एम. के जिला समन्वयक भंवर लाल गुर्जर, सुयश लोढ़ा, सी.ओ. स्काउट बंसत लाटा, मनोहर लाल स्काउट गाईड मास्टर, सुनिता जोशी गाईड कैप्टन, भारती मिश्रा गाईड कैप्टन, सीईओं जिला परिषद अनुपम कायल, उपनिदेशक बीमा योगबाला सुण्डा, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. जे.पी यादव, नूर मोहम्मद पठान, किशोर न्याय बोर्ड बी.एल. मील, साहित्यकार महावीर पुरोहित, सिख ग्रन्थी गुरू अजय सिंह व स्काउट कैडेट विद्यार्थियों सहित प्रबुद्वजन मौजूद थे। इससे पूर्व गांधी जयंती पर रैली व प्रभात फैरी का आयोजन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button