जैन परिषद के सभागार में सोमवार रात्रि को नववर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान विधायक अभिनेश महर्षि का प्रतापसिंह बोथरा व अंजनीकुमार शर्मा ने अभिनंदन पत्र, शॉल व पुष्प माला पहनाकर अभिनन्दन किया। इसी क्रम में विधायक का सांवरमल तोसावड़, वैद्य त्रियम्बक शर्मा, बनवारीलाल हरितवाल सहित अनेकों ने भी विधायक को शॉल व पुष्प माला पहनाकर अभिनंदन किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि ने कहा कि आप सबके लिए मेरे द्वार खुले हैं। मैं मेरे कार्यकाल के दौरान बिना भेदभाव के निष्पक्ष कार्य करूंगा। आप सबने मेरे को मत दिया है, मेरे कोई गिला शिकवा नहीं है। मैं शीघ्र ही ‘‘विधायक आपके द्वार’’ कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के हर वार्ड में और गांव गांव जाकर समस्याओं से अवगत होकर प्राथमिकता के अनुसार उनका समाधान करूंगा। यह मेरा वादा है। आज आपने जो मुझे मान सम्मान दिया हैं मैं उसका आभारी हुं। अभिनन्दन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वैद्य बालकृष्ण गोस्वामी, अंबिकाप्रसाद हारित व कार्यक्रम के अध्यक्ष एडवोकेट फूलसिंह राठौड़ ने भी संबोधित किया। पवनसिंह राठौड़़ व दीनदयाल अजीतसरिया भी मंचस्थ अतिथि थे। वार्ड नं. 28 के लोगों ने इस मौके पर रामचंद्र पार्क के पास संचिया माता गली में शराब ठेकों को हटाने के लिए भी एक ज्ञापन विधायक को सौंपा। विधायक ने कहा कि आगामी मार्च के बाद जो टेंडर होंगे उनकी दुकानें यहां नहीं होने का मैं प्रयास करूंगा।