श्रमिक संगठनों की राष्ट्रव्यापी दो दिवसीय हड़ताल के प्रथम दिन मंगलवार को सीकर जिले में भी बैंकों का कामकाज प्रभावित हुआ। बैंक कर्मचारी यूनियनों मे आल इंडिया बैंक एम्पलाइज यूनियन व बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से हड़ताल का समर्थन किया गया था। इन दोनों यूनियनों के सदस्यों के काम पर नहीं होने के कारण बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ बड़ौदा, सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, देना बैंक, विजया बैंक, पीएनबी, ओबीसी, यूनाइटेड बैंक, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक आदि अनेक बैंकों मे नकद लेनदेन प्रभावित हुआ। हड़ताली बैंक अधिकारी कर्मचारियों ने कोतवाली रोड़ पर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की। उन्होंने केंद्र सरकार से श्रम विरोधी नीतियों को वापस लेने का आह्वान किया व बैंकिंग क्षेत्र में वेतन समझौता शीघ्र सम्पन्न कर लागू करने की मांग की। देशभर के साथ बुधवार को भी जिले में हड़ताल जारी रहेगी।