अपराधताजा खबरसीकर

चोरी की वारदातों को लेकर सीकर के व्यापारियों में आक्रोश

सर्दी के सीतम के साथ ही जिले में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं । जिले में लगातार चोरियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर आमजन अपने आपको असुरक्षित समझने लगा है। बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर जिला मुख्यालय पर जाटिया बाजार में व्यापारी एकत्रित हुए तथा जाट बाजार से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पैदल पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए पहुंचे तथा पुलिस गश्त बढ़ाने व अब तक हुई चोरियों का खुलासा करने सहित कई मांगों को लेकर सीकर जिला व्यापार महासंघ ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर समय रहते चोरियों का खुलासा नहीं हुआ तो सीकर जिला व्यापार महासंघ आंदोलन पर उतारू होगा। सीकर जिला व्यापार महासंघ के जिला अध्यक्ष चंद्रभान गोयल ने बताया कि जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं । पुलिस प्रशासन अब तक हुई एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। कई मामलों में पुलिस को पूरे सुराग भी मिल गए उसके बावजूद भी आरोपी को नहीं पकड़ा गया। व्यापारियों ने कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि चोरों और बदमाशों मैं पुलिस का भय नहीं रहा है । जिसके चलते चोरियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button