रतनगढ़[नवरतन प्रजापत ] शहर में हो रहे व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स के निर्माण को लेकर शहर के एक वार्ड पार्षद ने आत्मदाह की धमकी दी है। इसके बाद हरकत में आए नगर पालिका प्रशासन ने शनिवार को सरकारी अवकाश के बावजूद भी कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया है । प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड संख्या 3 के पार्षद राकेश शर्मा ने गत रात्रि सोशल मीडिया पर रात को कॉम्प्लेक्स का चल रहे बदस्तूर कार्य का वीडियो बनाकर जिला कलेक्टर के नाम अपील डाली थी। निर्माण कार्य नहीं रोकने पर शनिवार सुबह आत्मदाह करने की धमकी दी थी। इसके बाद नगरपालिका ईओ नूर मोहम्मद ने पालिका कर्मचारियों को मौखिक आदेश देकर कॉम्प्लेक्स को सील करवाया है। सील कर रहे एसआई संदीप लांबा ने बताया कि उक्त कॉम्प्लेक्स को नगर पालिका ईओ के मौखिक आदेश पर सील किया गया है। वार्ड पार्षद राकेश ने बताया कि गत दिनों कई पार्षदों ने उक्त कॉम्प्लेक्स के अवैध निर्माण को रोकने की मांग को लेकर धरने पर भी बैठे थे। इसके बाद भी नगरपालिका ने मात्र अपनी खानापूर्ति की थी, कुछ समय बाद ही इसका कार्य दिन-रात बदस्तूर फिर चालू हो गया, जो आज तक जारी है। जिसमें नगर पालिका की मिलीभगत होने का भी पार्षद राकेश ने आरोप लगाया है । वार्ड पार्षद राकेश शर्मा ने आज पानी की टंकी पर चढ़कर आत्मदाह करने की धमकी दी थी। इसके बाद नगर पालिका प्रशासन हरकत में आया और नगर पालिका अध्यक्ष इंद्र कुमार ने पार्षद राकेश को आज ही कॉम्प्लेक्स सील करने का आश्वासन दिया था। जिसके तहत आज व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स को सील किया गया है ।