निकटवर्ती ग्राम गुंगारा में आदर्श नवयुवक मंडल गुंगारा की ओर से आयोजित तीन दिवसीय रात्रिकालीन प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह गुंगारा सरपंच सतपाल धींवा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह में अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य ताराचंद धायल एवं जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष बीएल मील ने कहा कि शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी है। खेल से हमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है तथा आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है। खेल में हार एवं जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं अत: खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक तरुण जोशी, लेखाधिकारी महावीर विश्नोई, कैप्टन सेवाराम, सक्षम क्लास के डायरेक्टर इंजीनियर महेश चौधरी, केसर नेहरा, एडवांस कोचिंग संचालक मनोज पायल एवं उपेंद्र जांगिड़ अतिथि के रूप में मंचस्थ थे। फाइनल मुकाबला तपोवन लाइब्रेरी सीकर बनाम नाडी जोहड़ी पिपराली के मध्य खेला गया जिसमें नाडी जोहड़ी पिपराली 40-34 से विजेता रही। वहीं विजेता व उपविजेता टीम को पारितोषिक वितरित किया गया।