ताजा खबरनीमकाथानाशिक्षाशेष प्रदेश
रीट परीक्षा जनवरी के दूसरे पखवाड़े में संभावित – शासन सचिव
जयपुर, शासन सचिव, स्कूल शिक्षा श्री कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में गुरूवार को शिक्षा संकुल में रीट परीक्षा की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित हुई।
अध्यापक लेवल-1 एवं लेवल-2 की पात्रता के लिए रीट परीक्षा की फीस पूर्ववत ही रहेगी तथा परीक्षा आयोजन के लिए नोडल एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान रहेगा। परीक्षा उत्तीर्ण के लिए न्यूनतम अंक अपडेट करने तथा परीक्षा में 5वां विकल्प भी शामिल करने का निर्णय लिया गया। परीक्षा की संभावित तिथि जनवरी 2025 के दूसरे पखवाड़े में होगी।
बैठक में निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सीताराम जाट, सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर कैलाश चन्द शर्मा तथा संयुक्त शासन सचिव शिक्षा संजय माथुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।