चूरू, जिले की खेल प्रतिभाओं को भारत सरकार के खेलो इंडिया टेलैन्ट हंट प्रोग्राम में 20 फरवरी तक पंजीकरण करवाने के लिए कहा गया है। जिला खेल अधिकारी प्रकाश राम गोदारा ने बताया कि खेलो इंडिया टैलेंट हंट प्रोग्राम भारत के खेल परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य विभिन्न विषयों में युवा खेल प्रतिभाओं की खोज करना और उनका पोषण करना है। भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया यह कार्यक्रम जमीनी स्तर पर एथलीटों की पहचान, मार्गदर्शन और उन्हें तैयार करने और उन्हें अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करने का प्रयास करता है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी https://mybharat.gov.in/KheloIndia पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं।