झुंझुनूताजा खबरराजनीति

किसान महासभा ने उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

बुहाना, संयुक्त किसान मोर्चा के साथ ऐतिहासिक किसान आंदोलन के दौरान हुए समझौते को लागू करने,किसानों के दिल्ली चलो मार्च पर हरियाणा सरकार द्वारा किये जा रहे बर्बर दमन लाठीचार्ज, रबर बुलेट, आंसू गैस के गोले और सामुहिक गिरफ्तारियों पर तुरंत रोक लगाने,स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश अनुसार सी2+ लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा के आधार पर एम एस पी तय कर एम एस पी को कानूनी गारंटी देने,बिजली सुधार कानून 2023 रद्द करने,किसान आंदोलन पर बने मुकदमें वापस लेने,आंदोलन में हुए शहीद किसान परिवारों को मुआवजा देने,लखीमपुर हत्याकांड के साजिशकर्ता अजय टेनी को मंत्री पद से बर्खास्त कर गिरफ्तार करने,वरिष्ठ किसानों व खेतिहर मजदूरों को दस हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन देने,ग्रामीण मजदूरों को वर्ष में दो सो दिन काम देने व 700 रुपए प्रति दिन मजदूरी देने व यमुना जल समझौते को लागू करते हुए जिले में यमुना नहर का पानी लाने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के घटक संगठन अखिल भारतीय किसान महासभा की तरफ से उपखंड अधिकारी बुहाना को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया । ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, बुहाना प्रखंड अध्यक्ष कामरेड रामकुमार यादव, सिंघाना प्रखंड अध्यक्ष कामरेड मनफूल सिंह, कामरेड रामेश्वर मैनाना,कामरेड रामचंद्र नेहरा,कामरेड जसवीर सिंह,कामरेड हरी सिंह वेदी व कामरेड कमलकांत शामिल थे । संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर ज्ञापन दिया गया ।

Related Articles

Back to top button