सीकर, जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने जिला स्तरीय अधिकारी सीकर समस्त, उपखण्ड अधिकारी सीकर समस्त, आयुक्त नगरपरिषद सीकर, फतेहपुर, अधिशाषी अधिकारी न.पा. समस्त को निर्देशित किया कि राज्य के समस्त विभागों, बोर्डों,निगमों, स्वायत्तशाषी, सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं, निजी उधमों को उनके द्वारा किसी भी प्रकार के अनुदान, लाभ, सेवाऐं लेने या देने से पूर्व संस्था आधार योजना में पंजीकरण करवाने के लिए निर्देशित किया गया था। पंजीकरण करने के लिए पंजीयन प्रक्रिया संस्था आधार पोर्टल br.raj.nic.in के Tutorial बटन पर उपलब्ध है। पूर्व में भी आपके विभाग में स्वयं के कार्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों का संस्था आधार पोर्टल पर पंजीयन करवाने के लिए आपको निर्देशित किया गया था, किन्तु अभी तक कार्यालयों का संस्था पोर्टल पर पंजीयन की स्थिति अपेक्षा अनुसार नहीं है।
संस्था आधार पंजीयन के लिए जिला स्तर पर उपनिदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग को संस्था आधार पंजीयन के लिए पदेन अतिरिक्त जिला संस्था आधार रजिस्ट्रार तथा पंचायत समिति पर ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी को पदेन ब्लॉक संस्था आधार रजिस्ट्रार अधिकृत किया गया है। संस्था आधार पोर्टल पर पंजीयन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के राज्य, जिला, ब्लॉक स्तर के अधिकारीयों से सम्पर्क किया जा सकता है:-
आदेशानुसार सुदेश कुमार संयुक्त निदेशक राज्य स्तर फोन नम्बर 0141—2580212, राजीव चौधुरी सहायक निदेशक राज्य स्तर 0141—2850213, डॉ. अनिल कुमार शर्मा उप निदेशक जिला स्तर 9460402951, सरजीत सिंह मावलिया सहायक सांख्यिकी अधिकारी जिला स्तर 7737424577, विपिन पारीक सहायक प्रोग्रामर जिला स्तर 9636317501, रमेश कुमार शर्मा ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी ब्लॉक फतेहपुर 9024223528, महेन्द्र सिंह पुनिया ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी ब्लॉक लक्ष्मणगढ 9982918388,अन्जली सैनी ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी ब्लॉक पिपराली 9694454860, रमेश कुमार ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी ब्लॉक धोद 9829458335, मनु काला ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी ब्लॉक दांतारामगढ7891485598,संजय कुमार लाटा ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी ब्लॉक खण्डेला 8209214505,सोहन लाल रैगर ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी ब्लॉक श्रीमाधोपुर 9079675986, महेन्द्र सिंह यादव ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी ब्लॉक नीमकाथाना 9950976805, बनवारी लाल मेव ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी ब्लॉक पाटन 9414744029 के है।
समस्त जिला स्तरीय अधिकारीयों को निर्देशित किया है कि आपके विभाग में स्वयं के कार्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों का संस्था आधार पोर्टल पर पंजीयन करवाने की कार्यवाही शीघ्र करवाने का श्रम करावें।