चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

रिटायर्ड फौजी किशोरी लाल को आया लकवा, ढूकिया हॉस्पिटल में 24 घंटे उपचार के बाद उठकर चलने लगे

झुंझुनूं, जिले के खेड़दो की ढाणी गुढ़ा गौड़जी निवासी रिटायर्ड फौजी किशोरी लाल को बुधवार 5 फरवरी को सुबह नहाते समय लकवा यानी स्ट्रोक का अटैक आया। तो परिजन तुरन्त झुंझुनूं में फौजियो के अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उन्हें जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया फिर परिजनों को किसी ने बताया कि ढूकिया हॉस्पिटल में न्यूरो विशेषज्ञ की नियमित सेवाएं उपलब्ध हैं। परिजन उन्हें तुरन्त ढूकिया हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां पर न्यूरो एवं स्पाइन विशेषज्ञ डॉ नितिन चौधरी ने ने ट्रीटमेंट शुरू किया। 24 घंटे के ट्रीटमेंट के बाद ही किशोरी लाल उठकर चलने फिरने लगे। किशोरी लाल ने बताया कि मुझे लग ही नहीं रहा है कि मुझे लकवा हुआ था जबकि जब स्ट्रोक आया था तब मेरा एक हाथ एक पांव हिलना बंद हो गया था। मै एकदम निढाल हो गया था। न्यूरो विशेषज्ञ डॉ नितिन चौधरी और उनकी टीम ने गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं प्रदान दी। अस्पताल की संचालक डॉ मोनिका ढूकिया ने बताया कि अस्पताल में स्ट्रोक यानी लकवे सहित सभी न्यूरो समस्याओं के समाधान के लिए 24X7 प्रतिदिन नियमित सेवाएं उपलब्ध हैं साथ ही गुर्दा एवं मूत्र रोगों के उपचार के यूरो स्पेशलिटी की प्रतिदिन नियमित सेवाएं उपलब्ध हैं। अस्पताल में फिजिशियन, सर्जरी, आर्थो और ट्रॉमा सेंटर की नियमित 24X7 सेवाएं उपलब्ध हैं।

Related Articles

Back to top button