अगस्त क्रांति सप्ताह अंतर्गत हुआ ऑनलाइन सेशन
बीसीएमओ डॉ अहसान गौरी एवं डॉ पवन जांगिड़ ने दी उपयोगी जानकारी
चूरू, राजस्थान सरकार के कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से जिले में चल रहे अगस्त क्रांति सप्ताह के चौथे दिन बुधवार को ऑनलाइन सेशन के जरिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति और जरूरी ऎहतियात के बारे में जानकारी दी। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति, चूरू के फेसबुक पेज पर हुए इस लाइव में बड़ी संख्या में लोगों ने रूचि दिखाई और इसका लाभ लिया। बीसीएमओ डॉ अहसान गौरी तथा आयुर्वेद चिकित्सक डॉ पवन जांगिड़ ने कोरोना बीमारी की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला तथा जरूरी ऎहतियात बताए। डॉ गौरी ने इस मौके पर कहा कि जिले में अभी तक 734 पॉजिटिव केस आए हैं जिसमें से 680 मरीज सही हो चुके हैं। जिले में रिकवरी रेट 92.01 प्रतिशत है। अब तक कुल 35067 लोगों की सैंपलिंग की गई है। कोविड-19 की जांच पूरी तरह निःशुल्क की जा रही है। रिकवरी रेट बेहतर होने के कारण लोगों को किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। घर से बाहर अनावश्यक नहीं निकलें, भीड़ का हिस्सा नहीं बनें। घर से बाहर मास्क लगाकर ही निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें तथा सावधानी रखें। डॉ पवन जांगिड़ ने बताया कि हमारे क्षेत्र में पाई जाने वाली तुलसी, दालचीनी, सौंठ और कालीमिर्च को आयुष मंत्रालय की गाइड लाइन में शामिल किया गया है। इनका प्रतिदिन सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इसके अलावा हल्दी का उपयोग दूध में मिलाकर रोज करने से भी प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। भौतिक दूरी बनाए रखना, सात्विक भोजन का सेवन, योग व प्राणायाम करने से भी ठीक रहता है। रोजाना गुनगुने पानी का सेवन कम से कम तीन-चार बार करें। इससे पूर्व एसडीएम सुनील शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी दी। चूरू संयोजक रियाजत खान ने आभार जताया। जिला संयोजक दुलाराम सहारण ने बताया कि गुरुवार सवेरे 11 बजे टाऊन हॉल में जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे के मुख्य आतिथ्य में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया जाएगा। चूरू सह-संयोजक रतन जांगिड़ ने बताया कि 14 अगस्त को ऑनलाइन किसान सम्मेलन होगा। इसके अलावा प्रशासन की ओर से निबंध, नृत्य, कविता, चित्र-पोस्टर एवं वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।