चिकित्साचुरूताजा खबर

आरजे हैल्प फाउंडेशन के 50 युवा कर चुके अब तक रक्तदान

ब्लड बैंक प्रभारी की अपील पर आगे आए युवा

चूरू, [पीयूष शर्मा ] कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर शहर में चल रहे लोक डाउन के दौरान शहर के राजकीय भरतिया अस्पताल के ब्लड बैंक में चल रही रक्त की कमी दूर करने के लिए आरजे हैल्प फाउंडेशन के 50 युवा अब तक स्वैच्छा से रक्तदान कर चुके हैं। गौरतलब है कि संभाग के बड़े अस्पतालों में शुमार शहर के राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल के ब्लड बैंक में चल रही रक्त की कमी के कारण गंभीर बीमारियों से पीडि़त मरीजों व प्रसूताओं के परिजनों को परेशान होना पड़ रहा था। लोकडाउन के कारण रक्तदाता भी कम आ रहे थे। ऐसे में रक्त की कमी को देखते हुए ब्लड बैंक प्रभारी डा. सुभाष धायल ने व्हाट्सएप मैसेज के जरिए युवाओं से रक्तदान करने की अपील की थी। लंबे अर्से से रक्तदान के क्षेत्र में काम कर रहे आरजे हेल्प फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष अमजद तुगलक व आसिफ टीपू खान ने बताया कि डा. धायल की अपील के बाद फाउंडेशन से जुड़े युवा रक्तदाता नियमित रूप से अस्पताल पहुंचकर रक्तदान कर रहे हैं। अब तक आरजे हैल्प फाउंडेशन चूरू के 50 रक्तवीर रक्तदान कर चुके हैं।
-आज इन्होंने किया रक्तदान
29 अप्रेल को रक्तवीर नकुल शर्मा, संदीप सैनी, आसिफ खान, किशन शेखावत, कपिल चंदेल, मुकेश सैन, बाली सिंह चौहान, विजय इंदोरिया ने आसिफ टीपू खान के नेतृत्व में रक्तदान किया। ब्लड बैंक प्रभारी डा. सुभाष धायल व डा. अजीत शर्मा ने रक्तदाताओं का आभार जताया।

  • केकेवाईबी भी एक महीने से बांट रही राशन
    केकेवाईबी के सदस्य आसिफ टीपू खान ने बताया कि चूरू शहर में लॉकडाउन की शुरुआत से लगातार उनकी टीम जरूरतमंद लोगों के घरों में राशन का सामान पहुंचा रही है। टीम के सदस्य रफीक खान रुकनखानी ने बताया कि जनसेवा के इस काम में 50 से अधिक सदस्य जुटे हैं। जो अलग-अलग जोन वाइज जरूरतमंद लोगों तक समान भिजवा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button