चुरूताजा खबर

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव में राजनैतिक दलों की भूमिका अहम – सिहाग

आगामी विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश

चूरू, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि आगामी विधानसभा आम चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालना के साथ संपन्न हों। किसी भी प्रकार से आदर्श आचार संहिता और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन न हो। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव में राजनैतिक दलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सिहाग ने शुक्रवार को आगामी विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनैतिक दलों की बैठक में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान समुचित गतिविधियों का नियमानुसार एवं शांतिपूर्ण संचालन हम सभी का दायित्व है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसलिए सभी आवश्यक गतिविधियों के समुचित क्रियान्वयन पर निगरानी रखें।
उन्होंने कहा कि सभी पात्र वयस्कों के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत हों, इसलिए राजनैतिक दल के प्रतिनिधि भी समुचित प्रचार-प्रसार करें। हमारा प्रयास रहे कि कोई पात्र मतदाता मतदान से वंचित न रहे। 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों एवं 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले विशेष योग्यजनों के मतदान के लिए होम वोटिंग की सुविधा दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button