ताजा खबरसीकर

राष्ट्रीय स्तरीय जलवायु परिवर्तन वर्कशॉप में ले रहे हैं भाग सीकर जिले के रोवर रेंजर

सीकर, भारत स्काउटस् एंड गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा नेशनल लेवल वर्कशॉप आन क्लाइमेट चेंज कैंप 23 अगस्त से 27 अगस्त 2024 तक प्रशिक्षण केंद्र एन.ई.रेलवे ऐशबाग ,लखनऊ ( उत्तर प्रदेश ) में अरूप सरकार उप निदेशक बाय प्रोग्राम भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली , नवीन गौतम परियोजना समन्वयक के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 19 राज्य – मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ , तमिलनाडु ,एन. एफ. रेलवे, झारखंड, असम, एन. सी. रेलवे , ईस्टर्न रेलवे ,ईस्ट सेंट्रल रेलवे, हरियाणा ,उत्तर प्रदेश ,कर्नाटक, बेस्ट बंगाल आदि ने भाग लिया है। सभी राज्यों से इस नेशनल कैंप में 120 रोवर, रेंजर, स्काउट गाइड पदाधिकारी सहभागिता कर रहे हैं, जिसमें राजस्थान प्रदेश के सीकर, अलवर, दौसा जोधपुर जिले से 10 संभागी भाग ले रहे हैं, जिसमें सीकर जिले से कुल पांच संभागी जिसमें स्थानीय संघ थोई के बी आर अंबेडकर ओपन रोवर क्रू थोई के रोवर रामप्रसाद भास्कर, रामनिवास एवं रेंजर आरती कुमावत, निकिता कुमारी राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सबलपुरा सीकर , रेंजर लीडर पद्मिनी, ओपन रेंजर टीम जिला मुख्यालय सीकर प्रिया दीक्षित राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए जलवायु परिवर्तन के विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त रहे हैं। उद्घाटन के अवसर पर सरकार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के जन जागृति में भारत स्काउट गाइड के सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button