चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

आरआर हॉस्पिटल करेगा रन फ़ॉर हैल्थ फ्री मेडिकल कैम्प और ब्लड डोनेशन केम्प का आयोजन

झुंझुनूं जिला मुख्यालय स्थित आर आर हॉस्पिटल 17 अक्टूबर बुधवार को चिकित्सा सेवा में अपना एक वर्ष पूर्ण होने पर स्वास्थ्य चेतना, निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर और ब्लड डोनेशन कैम्पों का आयोजन करेगा। आर आर हॉस्पिटल के डायरेक्टर राजेश रेवाड़ ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बुधवार को अस्पताल की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। रेवाड़ ने बताया कि आर आर हॉस्पिटल 17 अक्टूबर को सफल एक साल पूरा करने जा रहा है जिसके उपलक्ष में स्वास्थ्य चेतना और निःशुल्क सेवाएं देने के लिये आयोजन किये जा रहे। रेवाड़ ने बताया कि पहली इवेंट रन फ़ॉर हेल्थ नाम से मैराथन दौड़ रखी गई है जिसको जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव शहीद जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से हरी झंडी दिखा रवाना करेंगे। जिसमे शहर के आमजन के साथ ही प्रशासन, विभिन्न विभागों, स्कूल कॉलेजो के स्टूडेंट्स एवं अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के लोग शामिल होंगे। यह मैराथन दौड़ बंधे के बालाजी मंदिर पर जाकर सम्पन होगी। रेवाड़ ने बताया कि आमजन में जिस तरह शारीरिक श्रम की आदत छूटती जा रही वैसे वैसे व्यक्ति बीमारियों के चंगुल में फंसता जा रहा है ह्रदय घात, स्ट्रोक, बीपी, कैंसर जैसी अनेक असंक्रामक बीमारी अपने आगोश में लेती जा रही हैं। इन सबसे बचने के लिये शरीरिक श्रम करना बहुत आवश्यक है। इसी बात की स्वास्थ्य चेतना के लिये रन फॉर हैल्थ का आयोजन किया जा रहा है। रेवाड़ ने बताया कि दौड़ में भागीदारी करने वालो को आरआर हॉस्पिटल की ओर से दौड़ के लिये टीशर्ट केप भी प्रदान की जायेगी।

– फ्री मेडिकल चेकअप और ब्लड डोनेशन केम्पों का होगा आयोजन
निदेशक राजेश रेवाड़ ने बताया कि 17 अक्टूबर बुधवार को आर आर हॉस्पिटल का एक वर्ष पूर्ण होने पर जनहित को ध्यान में रखते हुऐ फ्री मेडिकल चेकअप शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमे अस्पताल में मौजूद सभी जांचे फ्री की जाएंगी। जांच में ऑपरेट योग्य पाए जाने पर आगामी दिनों में ऑपरेशन करवाने पर उसे 25 प्रतिशत की रियायत दी जायेगी। रेवाड़ ने बताया कि सभी जिलेवासियों और क्षेत्रवासियों को 10 बजे से लगने वाले इस निःशुल्क कैम्प का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि संस्थान अपनी पहली वर्षगांठ पर एक ब्लड डोनेशन कैम्प भी आयोजित करेगा जिसमें इच्छुक आदमी ब्लड डोनेट करेंगे। अस्पताल ने इन आयोजनों के बारे में कोई भी जानकारी के लिये नम्बर्स जारी किये है जिन पर सम्पर्क सकता है 7230048540,7230048538,7230048536 ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button