शेखावाटी ग्रुप इंस्टीटयूंसस में मैकेनिकल इलैक्टिकल इलैक्टौनिक्स सूचना प्रौद्योगिकी एंव प्रबंधन विभाग में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए कैम्पस प्लेसमेन्ट के प्रथम चरण का आगाज हुआ। संस्थान के चयरमैन इंजी. रणजीत सिंह ने बताया कि कैम्पस प्लेसमेन्ट के प्रथम चरण के केवाईसी टेक, सूरत से केशव राघव, डी आर यादव एंवम मारूति सुजूकी अधिकृत जामू आटो मोबाइल से सरिता, जयपाल एंव विजय बतौर कम्पनी प्रतिनिधी उपस्थित रहे। कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा सर्वप्रथम कम्पनी के इतिहास, विजन, मिशन एंवम् उद्देश्यों सहित विभिन्न उत्पादों एंव प्रबंधन समिति, इत्यादि के बारे मेें बताया गया। इसके बाद लिखित परीक्षा, सामूहिक परिचर्चा एंवम साक्षात्कार के माध्यम से कुल 52 विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। संस्थान के रजिस्ट्रार प्रकाश भाकर ने बताया कि शेखावाटी ग्रुप हमेशा से ही अकेडमिक के साथ-साथ विद्यार्थियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कैम्पस पलेस्मेंटस करवाने में अग्रणी संस्थान है तथा विद्यार्थियों को यह सुविधा प्रदान करवा कर उनके सपनों को पुरा करता रहा है।