झुंझुनू, पिलोद चैक पोस्ट पर दौराने चैकिंग एक सफेद रंग की टाटा योगा नम्बर HR46G7569 लोहारू की तरफ से आयी जिसको नियोजित जाप्ता द्वारा चैक किया गया तो ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम गुरमित पुत्र रमेश लाल जाति मेघवाल उम्र 25 साल निवासी ग्राम निगाना थाना कलां नौर जिला रोहतक हरियाणा होना बताया। गाडी को चैक किया गया तो दौराने चैकिंग गाडी के डैस बोर्ड मे काले रंग की प्लास्टिक की थैली मे कुल 272150 अंकेही दो लाख बहत्तर हजार एक सौ पचास रूपये मिले। चालक गुरमित से इतनी रकम रखने बाबत पुछा तो कोई संतोषजनक जवाब नही दिया। जिस पर झुंझुनू विधानसभा उप चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में चैकिंग में मिले कुल 272150 रूपयों को जप्त किया गया।