150 से अधिक बच्चो ने लिया भाग, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे
गांव में युवा मिलकर बनाएंगे नि:शुल्क लाइब्रेरी गांव के बच्चों कि शिक्षा के लिए करेंगे काम
झुंझुनू, ग्रामीण प्रतिभाओं होनहार और वंचित बच्चों के लिए शुरू की गई अनूठी पहल ग्रामीण कॅरियर प्रतिभा खोज का दूसरा शानदार सेमिनार चिड़ावा के नजदीक बृजलालपुरा में आयोजित हुआ। जिसमें विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिए। कार्यक्रम के संयोजक व्याख्याता पवन आलड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका ये अभियान उन ग्रामीण प्रतिभाओं और बच्चों के लिए है, जो उचित मार्गदर्शन के आर्थिक तंगी के अभाव में अपने सपने पूरे नहीं कर पाते, इसके लिए उन्हीं के गांव जाकर उन बच्चों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाना और उन्हें कॅरियर के लिए मार्गदर्शन देना। प्रतिभाओं को अपने भविष्य के प्रति जागरूक करना, महिला बालिका सशक्तिकरण मुख्य उद्देश्य है।
आज के सेमिनार को संबोधित करते हुए संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग पितराम सिंह काला ने कहा कि वह ऐसी पहल पहली बार देख रहे है, जिसमें गांव में ढाणियों में जाकर बच्चों को युवाओं द्वारा मार्गदर्शन दिया जाता है, वास्तव में यह एक अनूठी पहल है। सेमिनार में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें व विभिन्न छात्रवृत्ति , सरकारी योजनाओ के विषय में व्याख्याता रजत चौधरी ने व्याख्यान दिया।साइबर फ्रॉड से बचने के लिए और इंटरनेट और आधुनिक शिक्षा के बारे में दिनेश जांगिड़ ने व्याख्यान दिया । आईटीआई प्राचार्य सुभाष लामोरिया ने आईटीआई सेक्टर के बारे में बच्चों को मार्गदर्शन दिया। प्रधानाध्यापक नन्द लाल जांगिड़ , वीरेन्द्र लामोरिया,मानसिंह गुरावा,सुभाष नागवंशी, बलबीर लामोरिया,जगवीर कुमावत,हवासिंह गुरावा,पवन मेघवाल,अनिल, अनूप लामोरिया, रमेश लामोरिया, महेश गुरावा व संजय गुरावा, राजबाला गुरावा, सुनीता सुमन , रामप्यारी, करण लामोरिया मानसिंह गुरावा, लक्ष्मी, नमन, संगीता, रोहित लक्ष्य रविकांत आदि उपस्थित रहे। संचालन व्याख्याता पवन आलड़िया ने किया।