झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

एस.एम.टी.आई. के 22 प्रशिक्षणार्थी ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए रवाना

बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउंण्डेशन द्वारा संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान के 22 प्रशिक्षणार्थियों को ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए झुंझुनु मे विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों में भेजा गया है,जिन्हे संस्थान सी.ई.ओ. विकास खटोड़, अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा, बीआईटीओ प्राचार्य कुंभाराम एवं केमपीसी प्राचार्य डॉ. विवेक कौशिक ने शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।

अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि आई.टी.आई में अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान इंडस्ट्रीज में ऑन जॉब ट्रेनिंग करवाना अनिवार्य है। जिसके लिए एक वर्षिय कोर्स डीजल मैकेनिक एवं दो वर्षिय आर.ए.सी. व्यवसाय के 10 प्रशिक्षणार्थियों को ऑरिक मोर्टस प्राइवेट लिमिटेड, झुन्झुनू, 07 प्रशिक्षणार्थियों को मरुधरा ऑटो हाऊस प्राइवेट लिमिटेड, झुन्झुनू और 05 प्रशिक्षणार्थियों को श्री कृष्णराज फोरव्हील्स प्राइवेट लिमिटेड, झुन्झुनू पर भेजा जा रहा है। जहां प्रशिक्षणार्थी इंडस्ट्रीज में होने वाले तकनीकी क्रियाक्लापों एवं नवीन तकनीकी की जानकारी प्राप्त करगें। जिससे भविष्य में उनमे आत्मविश्वास बढेगा एवं रोजगार प्राप्त करने का अनुभव प्रदान होगा।

Related Articles

Back to top button