जिला मुख्यालय के रोड़ नं. दो पर स्थित एस. एस. मोदी विद्या विहार में गोल्ड मेडलिस्ट का सम्मान किया गया। इस सम्बन्ध में विद्यालय प्राचार्य अरविन्द त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय के होनहार छात्रा शब्द प्रकाश भाटी ने उदयपुर में आयोजित ऑल इण्डिया गोल्ड कप स्पीड रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट की 500 व 1000 मीटर स्पीड रेस प्रतिस्पर्धा में दो गोल्ड मेडल व सेपक टॉकरा में पार्थिव बेनिवाल ने भी गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जिले का नाम रोशन किया। इसी श्रृंखला में विद्यालय के छात्र भानू प्रकाश सिंह भाटी, आयूष सैनी व भानू प्रताप को इस प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार मिला है। विद्यालय प्राचार्य अरविंद त्रिपाठी ने प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में सांयकाल स्केटिंग व अन्य खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इच्छुक बच्चे खेलों में भाग ले रहे हैं और उत्कृष्ट परिणाम मिल रहे हैं। कोच की उत्कृष्ट भूमिका निभाने के लिए श्रीराम स्केटिंग क्लब ने विद्यालय के शारीरिक शिक्षक दिलीप सिंह खींची व सत्यपाल गौड़ को भी सम्मानित किया है।