स्थानीय गणपति नगर न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय प्रांगण में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर की ओर से घोषित बी.एससी. तृतीय वर्ष परीक्षा परिणाम 2018 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का सम्मान किया गया। छात्रा नेहा कुमारी पुत्री सुरेश कुमार 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉपर रही है तथा द्वितीय स्थान पर डिम्पल वर्मा व तृतीय स्थान पर नीलम रही है। एक सादे समारोह में एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय व जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने प्रतिभावान छात्राओं का माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इंजी. ढूकिया ने अन्य छात्राओं को इनसे प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर संस्थान सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया व प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की एवं बताया कि महाविद्यालय में बी.ए., बी.एएसी., बी.ए. बी.एड. व बी.एससी. बी.एड. चार वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम एवं एम.ए. व एम.एससी. प्रीवियस की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।