लगातार तीसरे दिन हो रही बारीश मानसून का प्रारम्भ का संकेत दे दिया। सीकर में हुई बारीश मौसम को खुशनुमा बना गर्मी से राहत प्रदान की। शहर के नवलगढ़ रोड़, पिपराली रोड़, बजाज रोड़ सहित प्रमुख मार्ग पानी से लबालब हो गये। नवलगढ़ रोड़ पर गत वर्षों से पानी का जमाव परेशानी का सबब बना हुआ है, जो आज की बारीश के बाद भी देखने को मिला। नवलगढ़ रोड़ के व्यापारियों ने बारीश से जमा पानी को लेकर नगर परिषद् व जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। व्यापारियों ने पानी में उतरकर नगर परिषद् के खिलाफ नारे लगाये। व्यापारियों ने कहा कि नगर परिषद् ने जितना बजट पानी निकासी के लिए निकाला था उनमें कुछ बजट ही प्रशासन ने व्यय किया है। व्यापारियों ने नगर परिषद् पर आरोप लगाया कि अधिकारियों ने पुरा पैसा हजम कर लिया है लेकिन काम कुछ नहीं किया। व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन इस मामले को गंम्भीरता से लेकर आवश्यक कार्यवाही करें।