श्री कृष्ण सत्संग बालिका महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. अंजु बाला सीमार ने बताया कि दूसरे दिन कई कार्यक्रम हुए। प्रथम सत्र में योग गुरू केशर देव ने प्रार्थना, योग एवं प्राणायाम करवाया। द्वितीय सत्र में गोद ली गई बस्ती में स्वयंसेविकाओं ने श्रमदान कर स्वच्छता का सन्देश दिया। बौद्धिक सत्र में समाज सेविका नीलम मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से सेवा भावना का विकास होता है। उन्होंने बताया कि छात्राओं को समय का सदुपयोग कर लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। यदि हम किसी कार्य का दृढ़ संकल्प लेते है तो विपरीत परिस्थितियां भी अनुकूल बन जाती है। तृतीय सत्र में मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं सेविकाओं व बस्ती की महिलाओं ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। इसके पश्चात् सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी आयोजित की गई।