झुंझुनू, निर्वाचन विभाग की और से जिले में 1 अप्रेल से 15 अप्रेल, 2023 के मध्य अर्हता दिनांक 01-01-2023 के क्रम में शेष पात्र युवाओं एवं पात्र विशेष योग्यजनों का मतदाता सूची में पंजीकरण शत प्रतिशत रूप से करने के लिए ‘‘सबल‘ नाम से अभियान आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्ट लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने इस संबंध में सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है। उन्होंने बताया कि संस्था के रिकार्ड के अनुसार यह सुनिश्चित किया जाए कि संदर्भ तिथि 01-10-2023 के क्रम में ऎसे कितने युवा हैं, जिनका मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु अग्रिम आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। समस्त बीएलओ 01-04-2023 से 15-04-2023 के मध्य अपने संबंधित मतदान केन्द्रों की मतदाता सूचियों से संबंधित विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त करने के साथ घर-घर सम्पर्क करेगें। संदर्भ तिथि 01-01-2023 के शेष पात्र युवाओं एवं आगामी संदर्भ तिथियों 01-04-2023, 01-07-2023 एवं 10-10-2023 के क्रम में ऎसे पात्र युवा एवं विशेष योग्यजन जिनके अग्रिम आवेदन पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं उनसे सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त किया जाना सुनिश्चित करें। सभी बीएलओ को घर-घर सर्वे के दौरान लक्ष्य आवंटित कर पात्र शेष युवा मतदाताओं से आवेदन पत्र प्राप्त किया जाना सुनिश्चित करें। चूंकि यह चुनावी वर्ष है अतः आप अपने स्तर पर ‘‘सबल अभियान‘‘ की व्यक्तिगत मॉनिटरिंग करते हुए समस्त पात्र युवाओं का पंजीकरण मतदाता सूची में किया जाना सुनिश्चित करें।