झुंझुनूताजा खबर

सभी गांवों में पेयजल आपूर्ति समान रूप से करने के राज्य सरकार के प्रयास-झुंझुनू जिला कलेक्टर

 जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा कि राज्य सरकार पूरे प्रयास कर रही है कि जिले के सभी गांवों में पेयजल की समान रूप से जलापूर्ति की जाये। उन्होंने कहा कि अधिकारी गांवों में पेयजल आपूर्ति इस प्रकार करें कि लोगों को निर्धारित समय पर पीने का पानी उपलŽध हो सके।
यादव मंगलवार को उदयपुरवाट़ी पंचायत समिति की बड़ागांव ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे। रात्रि चौपाल में बड़ागांव ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर 13 व 15 के लोगों की समय पर जलापूर्ति करने की मांग पर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निश्चित समय पर पेयजल उपलŽध करवाने के निर्देश दियेे।  जिला कलेक्टर ने एवीएनएल के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आम रास्ते के बीच में आने वाले विद्युत खंभों को हटाकर रास्ते की बाधा को दूर करें। उन्होंने खंभों पर लटक रही विद्युत केबल और जुलावा वाली ढाणी एवं बिजली ऑफिस के पास से गुजर रही 11 हजार केवी की विद्युत लाइन को हटाने के भी निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर दिनेश यादव ने घोषणा की कि जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बड़ागांव के मालसर रोड़ स्थित बोराणा जोहड़ की खुदाई में जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीण 26 मई को प्रात: 7 बजे श्रमदान करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय एवं Žलॉक स्तरीय अधिकार कर्मचारी और गांव के लोग जोहड़ की खुदाई में पूरा सहयोग करेंगे।
अतिरि€त जिला कलेक्टर मुन्नी राम बागडिया ने कहा कि गांव के लोगों को राशन से मिलने वाली सभी वस्तुएं उपलŽध कराई जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पेयजल एवं विद्युत कने€शन देने की प्रक्रिया को अविलम्ब पूरा करेंं, जिससे कि लोगों की पेयजल समस्या दूर हो सके।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर ने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान है। इससे जहां हमारी भूमि का जल स्तर सुधरेगा, वहीं भविष्य में कभी पानी की समस्या भी नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बोराणा जोहड़ पर 26 मई को श्रमदान कर इस अभियान के तहत बोराणा जोहड़ पर श्रमदान करेंगे,जिससे कि यहां के लोगों को इस अभियान का लाभ मिल सके।
उपखण्ड अधिकारी शिवपाल जाट, सरपंच सत्य कुमार तानेनिया, तहसीलदार ओंकार मल, विकास अधिकारी नाहर सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं Žलॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button