ग्राम पंचायत घांघू में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत पंचप्रण की हुई शपथ
चूरू, ग्राम पंचायत घांघू के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत “मेरी माटी मेरा देश ” अभियान के अन्तर्गत बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गांव घांघू के शहीद लखू सिंह राठौड़ और शहीद राजेश फगेड़िया के स्मारक से पवित्र माटी को लाकर और दीप प्रज्ज्वलित कर सरपंच विमला देवी दर्जी के सानिध्य में पंचप्रण की शपथ ग्रहण की गई । शहीदों के स्मारक की माटी को हाथ में लेकर शपथ लेकर माटी को कलश में भरा गया। मिट्टी यात्रा के तहत यह मिट्टी कर्तव्य पथ दिल्ली में अमृत वाटिका में पहुंचाई जायेगी। सरपंच विमला देवी दर्जी ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान 9 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा, जिसमें आज शहीदों और देश के प्रति गौरव बढ़ाने वाले पंचप्रण की शपथ ग्रहण की गई है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी और आजादी के बाद देश की सरहद पर सुरक्षा के लिए लड़ने और शहीद होने वालों के लिए हमारे मन में कृतज्ञता होनी चाहिए।
इस मौके पर समाजसेवी महावीर नेहरा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन देश के नागरिकों को अपने देश और देश के अमर शहीदों के प्रति उनका कर्तव्य निर्वहन करने के लिए प्रेरित करते हैं।
इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार स्वामी, उप सरपंच पूर्ण सिंह शेखावत, लिपिक सत्यप्रकाश मीणा, विद्याधर रेवाड़, कनिका सिहाग, बन्ने खां, नजीर खां, यूसुफ पहाड़ियान, बीरबल नोखवाल, आजम खां, प्रेम बरड़, जाफर खां पूर्व पंच, अहमद अली, रामकुमार भादू,अजय जांगिड़, शकूर खान, जीवन राम झाझडिया, हीरालाल भादू, असलम खान आदि मौजूद थे।