झुंझुनूं बाकरा मोड से तोगडा स्वरूपसिंह तक डबल सडक बनाने की मांग को लेकर गैस प्लांट संघर्ष समिति द्वारा आज बुधवार से गैस प्लांट के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया। शहर के बाकरा मोड से सात ग्राम पंचायतो को जाडने वाली यह सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस सड़क की गिनती शहर व्यस्ततम और मुख्य सड़को में होती है। इस मुख्य सडक पर गैस प्लांट, विद्यालय सहित घनी आबादी क्षेत्र होने के बावजूद भी इसकी उपेक्षा परेशानी का सबब बनी हुई है। अकेले गैस प्लांट से रोज 150 ट्रेलर निकलते है, सडक से प्रतिदिन दिन हजारो वाहन गुजरते है। पिछले कई वर्षो से इस रोड की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है जिसके चलते आये दिन हादसे हो रहे है, कई जाने भी जा चुकी है। दुर्भाग्यवश गैस प्लांट में यदि कोई अनहोनी हो जाये तो राहत के लिए दमकल की गाडियो व चिकित्सा हेल्प लाईन पहुंचने में काफी देरी हो सकती है जो बड़े नुकसान का कारण बन सकता है। समिति के अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह मील ने बताया की सडक की मांग को लेकर पिछले कई सालो संघर्ष कर रहे है। सांसद, कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंप चुके है लेकिन मांग पर प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है, मजबूरन हमे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठना पडा। यदि प्रशासन जल्द से जल्द कारवाई नही करता है तो आमरन अनशन पर बैठेंगे ओर समिति द्वारा सडको पर उतरकर उग्र आंदोलन किया जायेगा।