झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

सडक़ के निर्माण के लिए जिला कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन

जिले के  सैंसवास से मुकुन्दगढ़ सडक़ को कॉरपेट करवाने के लिए मुख्यमंत्री के आदेश के बावजुद आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसको लेकर मंगलवार को प्रार्थी मदन सिंह ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि 29 दिसम्बर को मुख्यमंत्री की जनसुनवाई में सैंसवास से मुकुन्दगढ़ सडक़ का कॉरपेट करवाने के लिए मांग की थी जिसका मुख्यमंत्री ने आदेश जारी कर एक माह का आश्ववासन दिया था। वहीं जिला कलेक्टर को 31 जनवरी व 21 फरवरी को भी ज्ञापन सौंपा था। जिस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को सडक़ बनाने का आदेश भी दिया था। लेकिन आज तक ना तो टेण्डर पास हुआ है ना ही सडक़ का निर्माण कार्य हुआ है। इसके साथ ही ग्राम सैंसवास को बहादुरवास सडक़ से नहीं जोड़ा गया है। ज्ञापन सौंपकर मांग की गयी है कि जल्द ही सडक़ का निर्माण व बहादुरवास सडक़ से जोड़ा जायें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button