ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

लखदातार की जय, हारे के सहारे की जय जैसे जयघोषों से गूंजा खाटूधाम

बाबा श्याम के दो दिवसीय मासिक मेले में मंगलवार को चैत्र शुक्ल एकादशी पर श्याम भक्तों का रैला श्याम दर्शन करने के लिए श्याम दरबार में उमड़ पड़ा। श्याम के दरबार में पहुंचने वाले हर सडक़ मार्ग पर भक्तों की टोलियां तीन बाण धारी की जय, बाबा श्याम की जय, लखदातार की जय, हारे के सहारे की जय जैसे जयघोषों के साथ श्रद्धालु बाबा के दीदार के लिए श्याम मंदिर की ओर बढ़े चले आ रहे थे। श्याम भक्तगण बाबा श्याम के भजनों पर नाचते-गाते हाथों में बाबा श्याम का केशरियां निशान लिए अपने शारीरिक कष्टों को भुला कर श्याम दर्शन को लालायित हो चले आ रहे थे। लखदातार के मंदिर में पहुंच श्याम दर्शन कर शीश नवा बाबा से अपने परिवार व्यापार के लिए दुआ मांग रहे थे।
चैत्र शुक्ल ग्यारस के अवसर पर बाबा श्याम को सतरंगी फूलों का आर्कषक मनमोहक श्रृंगार किया गया। श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहनदास सिंह चौहान, मंत्री प्रताप सिंह चौहान एवं श्याम सिंह चौहान ने कहा कि बाबा श्याम का शृंगार गुलाब, बेला, रजनी, जूही आदि पुष्पों से किया गया हैं। बाबा का शृंगार सेवक परिवार के करकमलों द्वारा किया जाता हैं।
श्री श्याम कुण्ड के पवित्र जल में आए हुए श्याम भक्तों ने प्रात: डुबकी लगाकर, शुद्ध होकर अपने परिवार के साथ बाबा श्याम की पूजा अर्चना कर अपने व्यापार और परिवार के लिए मन्नोतियां मांगी।
– श्याम दरबार में आने वाले श्याम भक्तों के लिए बेरिकेटिंग, प्राथमिक चिकित्सा, बिजली, पानी तथा सेवा भावी संस्थाओं द्वारा भक्तों के लिए नि: शुल्क अल्पाहार व ठण्डे पेयजल की व्यवस्था की गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button