राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में राज्य स्तरीय राज्य पुरस्कार अवार्ड समारोह का आयोजन दिनांक 23 से 25 मार्च 2018 तक राज्य प्रशिक्षण केन्द्र जगतपुरा जयपुर में आयोजित किया गया। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि मुख्य समारोह दिनांक 24 मार्च की सायं 4 बजे माननीय राज्यपाल कल्याण सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्काउटिंग व सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों एवं समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्यो के लिए सोटवाड़ा गांव के सेवानिवृत प्रधानाचार्य प्रहलाद राय जांगिड़ (स्काउट लीडर ट्रेनर) को राज्यपाल महोदय ने ‘‘बार टू मैडल अवार्ड’’ से सम्मानित किया।
सी.ओ. स्काउट कालावत ने बताया कि इस राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में राज्य पुरस्कार अवार्ड से एन.डी.एस.आई. स्कूल पचेरी बड़ी के शशी कुमार, विकास, अनिल, लोकेन्द्र तथा रामादेवी महिला महाविद्यालय नूंआ की रेंजर जैनब एवं पोदार काॅलेज नवलगढ़ के रोवर पंकज कुमार एवं रा.बा.उ.मा.वि. पचलंगी की गाइड्स मोनिका वर्मा, रजनी कंवर, नीकिता सैन, प्रियंका वर्मा को राज्य पुरस्कार अवार्ड से राज्यपाल महोदय ने सम्मानित किया। जिले की इस विशिष्ट उपलब्धि पर जिला कमिश्नर एवं जिला शिक्षा अधिकारी (मा.शि.) टीमाराम मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) ओमप्रकाश शर्मा, सी.ओ. गाइड सुभिता गिल, सी.ओ. स्काउट महेश कालावत, प्रभारी कमिश्नर्स, सचिवों आदि ने प्रशन्नता व्यक्त की। सी.ओ. स्काउट कालावत ने बताया कि इस सत्र में जिले के 226 स्काउटस व 94 गाइड ने राज्य पुरस्कार अवार्ड के लिए दक्षता अर्जित की है। मुख्य समारोह के दौरान स्टेट चीफ कमिश्नर भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी जेसी महान्ति एवं भास्कर ए सांवत तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं भीलवाड़ा जिला कलक्टर जितेन्द्र सोनी एवं आईएएस सांवरमल वर्मा सहित अनेक प्रशासनिक एवं संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।