सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] सीकर लोहारू मार्ग पर चल रहे फोरलेन सडक़ के निर्माणाधीन कार्य में ठेकदार के लापरवाही बरतने से सडक़ किनारे रहने वाले लोगों व स्कूली बच्चों का सांस लेनार दुभर हो रहा है। पिलोद गांव में चल रहे कार्य में सडक़ पर रोड़ी पत्थर डाल रखे है जिन पर वाहनों के आवागमन से उठने वाले धुल के गुबार से सडक़ के किनारे पर स्थित स्कूल के बच्चों व सडक़ किनारे रहने वाले लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले ठेकेदार दिन में तीन बार निर्माणाधीन सडक़ पर पानी का छिडक़ाव करवाता था लेकिन अब पिछले तीन दिन से एक बार भी सडक़ पर पानी नही डलवाया गया है जिसके कारण दिन में भी सडक़ पर धुल के कारण कुछ दिखाई नही देता है। सडक़ किनारे रहने वाले लोगों ने बताया कि सुबह उठते है तो घर में अन्दर बाहर डस्ट की मोटी परत जमी रहती है रात को कमरों के अन्दर भी घुटन होती है वहीं के बच्चों का दिन में स्कूल में बैठना मुश्किल हो रहा है।