क्रय विक्रय सहकारी समिति के मुख्य व्यवस्थापक व कर्मचारी को किसानों ने करीब 2 घंटे तक घेराव कर समिति की दुकान में बैठाकर रखा। किसानों ने कर्मचारी पर चने के बीज वितरण में धांधली व बीज वितरण के बिल नहीं देने का आरोप लगाया। किसानों का कहना है कि कल 10 अक्टूबर को बीज वितरण करने के लिए फॉर्म के ऊपर टोकन नम्बर लगाए गए थे जिसके बाद बीज वितरण 520 नंबर टोकन पर बंद कर दिया गया था। लेकिन लाइन में लगे सैकड़ों किसान बिना बिज लिए घर लौट गए थे उसके बाद बिना नंबर वाले लगभग 100 लोगों को रात्रि में मिलीभगत कर बीज वितरण कर दिया गया जिसके बाद सुबह ही पता लगने पर किसान आक्रोशित हो गए ओर किसान नेता जगत सिंह के नेतृत्व में समिति मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। समिति के मुख्य व्यवस्थापक व कर्मचारी को क्रय विक्रय सहकारी समिति दुकान के अंदर घेराव कर बैठा लिया गया। करीब 2 घंटे तक बैठा रखने के बाद तहसीलदार प्रदीप चाहर मौके पर पहुंचे व किसानों से समझाइस की जिसके बाद किसानों ने बीज का बील देने व बीज वितरण नंबर से करने के आश्वाशन पर मामला शांत हुआ। प्रदर्शन में मोहन लाल पूनिया, चंद्र बलरामपुर, लालचंद, राजेंद्र, रतन सिंह, पवन, धनराज, दलिप सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें।