सादुलपुर[कृष्ण फगेड़िया ] राजस्थान किसान सभा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी सहित 19 सूत्री मांग पत्र के समर्थन में किसानों ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का जुलूस गांधी पार्क से शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मिनी सचिवालय पहुंचा। मिनी सचिवालय पर एसडीएम कार्यालय के सामने 3 घंटे तक सभा की व सरकार विरोधी नारे लगाकर आक्रोश प्रकट किया। किसानों ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम 19 सूत्री मांग पत्र सौंपा तथा किसानों की संपूर्ण कर्जा माफी की मांग की। संपूर्ण कर्जा माफी नहीं होने पर किसानों ने उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी। शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी आक्रोश जताया । सभा के दौरान कूड़ाराम ने शहर की हालातों पर पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पुलिस कर्मचारियों की सांठगांठ के बगैर शहर में चोरी डकैती जैसी घटनाएं नहीं हो सकती। उन्होंने एसडीएम से 4 साल से पुराने सभी पुलिस कर्मचारियों को बदलने की मांग की है।