सादुलपुर से नवनिर्वाचित विधायक कृष्णा पूनियां अपने क्षेत्र के लोगो को समस्याओ से निजात दिलाने के मिशन पर निकल चुकी है। इसके तहत आज उन्होंने विद्युत निगम के शहरी व ग्रामीण कार्यालयों को आकस्मिक निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्य के प्रति कोताही व आमजन को परेशान करने की नीति में बदलाव करले अन्यथा उचित कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान रबूड़ी गांव के किसान सरदाराराम ने आंखों में ऑसू लाकर बताया कि वह गत चार पांच माह से कृषि कनेक्शन करवाने के लिए निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों के बीच लगातार चक्कर लगा रहा है मगर अभी तक उन्हें विद्युत कनेक्शन का सामान भी उपलब्ध नहीं करवाया गया है, जबकि निगम के राजस्व अधिकारी रामकिशन ने उससे 20 हजार भी ले लिये है। इस पर विधायक कृष्णा पूनियां ने प्रकरण में लिप्त कर्मचारी को लताड़ पिलाते हुए सहायक अभियंता को उक्त कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसान व मजदूर व आम उपभोक्ता को किसी भी अधिकारी व कर्मचारी ने परेशान किया तो उसे बख्सा नहीं जायेगा। विधायक पूनियां ने कहा कि ट्रान्सफार्मर बदलवाने के लिए किसी भी किसान को चक्कर नहीं लगवाये तथा पॉवर लॉड ट्रान्सफार्मर की जगह उचित लॉड के ट्रान्सफार्मर लगाये।