धरातल से उंचाईयों तक पहुंचे व्यक्तियों एवं जिले के वीर शहीदों की गाथा पढ़ मिलेगी प्रेरणा – एम.डी. चोपदार
झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस भवन में आज रविवार को डॉ. एसडी चोपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी के सचिव एम.डी.चोपदार एवं सोसायटी सदस्यों ने ‘‘सफरनामा-किस्सा कामयाबी का” पुस्तक का विधिवत विमोचन किया। चोपदार ने कहा बताया कि इस पुस्तक में झुंझुनूं जिले के वीर शहीद जिनकी शहादत के किस्से पूरे भारतभर में चलते हैं, इसके साथ ही जिले के दानवीर एवं अनेक ऐसे व्यक्ति जिन्होंने धरातल से उठकर समाजिक जीवन को जीते हुए जिले में एक अलग पहचान बनाने, जीवन में संधर्ष कर उच्चाईयों तक पहुंचे ऐसे महापुरूषों के सफर को बयान किया गया है। उन्होंने पुस्तक लेखक डॉ. अजहर खान भीमसर को बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ पुस्तक की श्रृखंला को नियमित रखने की बात कही। इस दौरान पुस्तक लेखक डॉ. अजहर ने बताया कि सफरनामा में शहीदों एवं शहीदों की कर्मस्थली नुआं, धनुरी सहित जाबासर एवं अनेक क्षेत्रों तथा जिले के वो लोग जिन्होंने जमीन से उठकर कामयाबी का एक नया इतिहास बनाया है, उनकी सफलता की गाथा को इस पुस्तक में शामिल किया गया है। इस पुस्तक का जिले में वितरण करवाया जाएगा। इस दौरान कप्तान टीपू सुल्तान ने कहा कि झुंझुनूं के वीर शहीदों के बारे में इस पुस्तक में बताया गया हैं, जिन्होंने सीमाओं पर रहकर देश की रक्षा की। इस दौरान नगर परिषद के पूर्व पार्षद अली हसन परवेज (बाबू भाई), पूर्व प्रधान ताराचंद सैनी, कांग्रेस जिला महासचिव तेजस्विनी शर्मा, पार्षद आजम भाटी, पार्षद यूनूस रहमानी, कप्तान टीपू सुल्तान, इंजी.जावेद खान, वाहीद हुसैन, महमूद अली, मोहसीन खानं, समीर एजाज, नवीद हसन, इकबाल खां, जुबरे खांन, तनवीर चौधरी, सनुन अली, एडवोकेट इरशाद फारूकी, सलीम गहलोत, यूनूस रंगरेज, ईमरान कुरैशी, चौधरी इमरान राईन मंड्रेलिया, हाजी फारूख खान सोती, याकुब काजी, लतीफ खानजादा, बिलाल अहमद, संजय योगी, राजेश शर्मा सहित एसडी चोपदार सोसायटी के सदस्य उपस्थित थे।