झुंझुनूं. झुंझुनूं में उप चुनावों को लेकर उठापटक और शक्ति प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है। रविवार को सैनी समाज के लोगों ने एनएमटी कॉलेज के सामने स्थित कैलाश केसरी हॉस्पिटल के पास राजनैतिक चिंतन सभा के नाम से एक कार्यक्रम कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया और दोनों ही प्रमुख पार्टियों से झुंझुनूं उप चुनावों में सैनी समाज के व्यक्ति को टिकट देने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस ने तो फिर भी उदयपुरवाटी में सैनी समाज के व्यक्ति को टिकट दिया था। जिसका मान—सम्मान भी सैनी समाज ने रखा। लेकिन भाजपा लगतार अपने कोर वोटर सैनी समाज की उपेक्षा कर रही है। जिले के सातों विधानसभा में सैनी समाज का वोटर निर्णायक भूमिका में है। इस कायदे से तो कम से तीन से चार टिकटें सैनी समाज के व्यक्तियों को मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उप चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी, दोनों से सैनी समाज के व्यक्तियों को टिकट देने की मांग की जाएगी। यदि कोई भी पार्टी इसकी उपेक्षा करती है। उसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। आगे क्या करेंगे यह तो टिकट बंटवारे के बाद बैठक कर फैसला लिया जाएगा। लेकिन यह तय है कि लगाता उपेक्षा से सैनी समाज में दोनों ही पार्टियों में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि सैनी समाज अपने संख्या बल को ध्यान में रखते हुए टिकट की वाजिब मांग कर रहा है। इस सभा में झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में सैनी समाज की महिलाएं और पुरूषों ने हिस्सा लिया।
मंच से सैनी समाज के विभिन्न संगठनों के अलावा भाजपा—कांग्रेस पार्टियों से जुड़े नेताओं ने संबोधित किया और कहा कि वे भी समाज की बात को पार्टी स्तर तक पहुंचाएंगे। वहीं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभा के संयोजक डॉ. कमलचंद सैनी को भाजपा से टिकट देने के लिए सैनी समाज हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। मंच पर उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी, युवा नेता संदीप सैनी, उदयपुरवाटी चेयरमैन रामनिवास सैनी, पूर्व तहसीलदार मंगलचंद सैनी, पूर्व सरपंच बुधराम सैनी बजावा, पूर्व सरपंच राजेंद्र सैनी बड़ागांव, सैनी समाज के जिलाध्यक्ष राजेश सैनी अडूका, खेतड़ी से कांग्रेस नेता गोकुलचंद सैनी, सूरजगढ़ से हजारीलाल सैनी श्यामभगत, पीसीसी सचिव ताराचंद सैनी, सतीश सैनी बगड़, जगदीश सैनी, अजय सैनी, राजस्थान सैनी सभा के अध्यक्ष डॉ. श्रवण सैनी, राधेश्याम सैनी मंडावा, इंद्राज सैनी कायस्थपुरा, चंदगीराम बगड़, राजेंद्र सैनी, पूर्णमल मिटावा, पार्षद प्रदीप सैनी, पार्षद मनोज सैनी, बुडाना के पूर्व सरपंच महेंद्र सैनी, चंद्रप्रकाश धूपिया,नरेश सैनी अध्यक्ष महात्मा ज्योतिबा फूले शिक्षण संस्थान , नागरमल सैनी, किशनलाल सैनी, महेंद्र सैनी सरपंच, मदन सैनी सरपंच पहाड़िला, बागोरा सरपंच रमेश सैनी, पौंख सरपंच मोहन सैनी, पूर्व पार्षद पिंकी धूपिया, पूर्व पार्षद सुधा पंवार, पूर्व सरपंच रेखा सैनी सुलताना, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य निर्मला सैनी व छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष पूजा सैनी आदि मंच पर मौजूद थे। जिन्होंने अपने विचार रखे और सैनी समाज की राजनैतिक भागीदारी की हर लड़ाई में साथ रहने का आह्वान किया। मंच का संचालन राघव पवार ने किया ।