खेलकूदताजा खबरनीमकाथाना

राष्ट्रीय स्तर पर सैनी ने जीता सिल्वर मेडल

Avertisement

उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र का सैनी ने देश-प्रदेश में किया नाम रोशन

उदयपुरवाटी, निकटवर्ती गोरियां निवासी दीपक सैनी पुत्र मदनलाल सैनी ने पाल नौकायन (सेलिंग) में राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मुंबई में 12 से 15 मई के बीच आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 21 संभागियों ने भाग लिया। जिसमें दीपक सैनी ने सिल्वर मेडल जीता है। दीपक सैनी वर्तमान में नेवी में पीटी ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। वर्ष 2015 में भर्ती हुए दीपक सैनी लगातार समुद्र के बीच जाकर वर्ष 2018 से पाल नौकायन की तैयारी कर रहे थे। सैनी ने वर्ष 2023 में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक प्राप्त किया। वर्ष 2023 में थाईलैंड में आयोजित एशियाई गेम्स सिलेक्शन ट्रायल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है। इस खेल में शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत रहने की बड़ी भूमिका रहती है। दीपक का उद्देश्य लक्ष्य एशियाई एवं ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक जीतने का है। दीपक की इस उपलब्धि पर परिवार एवं ग्रामीण जनों में खुशी का माहौल है। दीपक के माता-पिता किसान वर्ग से होने पर खेती करने एवं सामान्य परिवार से जुड़े हुए हैं। वॉइस एडमिरल संजय जे सिंह ने दीपक सैनी को सिल्वर मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान दीपक व दीपक के परिवार को देश-प्रदेश एवं जिला व विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन करने पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

Related Articles

Back to top button