24 घण्टे में पानी के टैंकरों की संख्या नही बढ़ी तो क्षेत्र के लोगों ने दी अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी
उदयपुरवाटी, नगरपालिका सहित आस के ग्रामीण क्षेत्रों में भीषण गर्मी के चलते पीने के पानी की भंयकर किल्लत हो रही है। कस्बे सहित शहर व ढ़हर के लोगों को पीएचईडी विभाग पीने का पानी उपलब्ध कराने में विफल होता नजर आ रहा है। भीषण गर्मी को देखते हुये सरकार की ओर से विशेष टैंडर करवाकर पानी के टैंकरों के माध्यम से गर्मी के मौसम में विशेष रूप से पीने के पानी की व्यवस्था कर रखी है। सरकार द्वारा की गई व्यवस्था को बढ़ाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति के बैनर तले कस्बे के लोगों ने उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर को ज्ञापन देकर 24 घण्टे में पानी के टैंकरों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि मंगलवार को संख्या नही बढ़ी तो बुधवार से क्षेत्र के सैकड़ों लोग अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगें। ज्ञापन में पार्षद राजेन्द्र मारवाल, पार्षद अजय सिंह सैनी, पार्षद श्यामाराम सैनी, पार्षद गोविन्द वाल्मिकी, पार्षद माहिर खान, पार्षद शिशपाल सैनी, पार्षद राधेश्याम रचेता, पार्षद प्रतिनिधी अमित अली कच्छावा, बलाराम सैनी, इदरीश, राकेश जमालपुरिया, लालचंद सैनी आदि के हस्ताक्षर हैं।