ताजा खबरसीकर

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी जयपुर देव ने सीकर एवं झुंझुनू कार्यालयों का किया निरीक्षण

दिये आवश्यक दिशा—निर्देश

सीकर, उप पासपोर्ट अधिकारी सीकर बी.एस.रावत ने बताया कि विपुल देव, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, जयपुर राजस्थान ने 20 मई 2024 पासपोर्ट सेवा केंद्र, सीकर (पीएसके) और पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके), झुंझुनू के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया और केंद्र में संचालित कार्यों की समीक्षा की तथा केंद्र को अतिशीघ्र ऑनलाइन मोड पर लाने का दिशा—निर्देश दिये ताकि आवेदकों की प्रतीक्षा अवधि में कमी की जा सके। देव ने पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) में आवेदकों से बातचीत कर सेवा केंद्र में उनके अनुभव का भी फीडबैक लिया। देव ने पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके), झुंझुनू में पदस्थापित अधिकारियों व कर्मचारियों को केंद्र में जमा होने वाली पत्रावलियों के गुणवत्ता के साथ त्वरित गति से निस्तारण व त्रुटि रहित कार्य करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जिससे कि केंद्र में जमा होने वाली पत्रावलियों के निष्पादन के दौरान आने वाली आपत्तियों से बचा जा सके तथा आवेदकों को अनावश्यक विलंब का सामना न करना पड़े ।

देव ने पासपोर्ट सेवा केंद्र, सीकर के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिये है कि केंद्र में जमा होने वाले पासपोर्ट आवेदनों में संलग्न दस्तावेजो की गहनता से जांच की जाए और फ़र्जी,कूटरचित दस्तावेज़ पाये जाने पर उनके विरुद्ध उचित विधिक कार्यवाही के लिए मुख्यालय को तुरंत सूचित किया जाए। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, जयपुर द्वारा पूर्व में भी ऐसे मामलों में पुलिस महानिरीक्षक सीकर रेंज को शीघ्रता से विधिक कार्यवाही के लिए पत्र प्रेषित किया जा चुका है।देव ने पुलिस महानिरीक्षक, सीकर रेंज व जिला पुलिस अधीक्षक सीकर से मुलाक़ात कर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, जयपुर से फ़र्जी, कूटरचित दस्तावेज़ के संबंध में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित गति से कार्यवाही करने की अपील की।

Related Articles

Back to top button